महाराष्ट्र चुनाव के लिए अमित शाह ने जारी किया BJP का घोषणा पत्र, विपक्ष पर भी किया प्रहार

Maharashtra Assembly election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल 20 नवंबर को होने वाले मतदाना के लिए सभी मतदाताओं को लुभाने में लगे हुए हैं. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज महाराष्ट्र में भाजपा का घोषणापत्र जारी किया, जिसका नाम संकल्‍प पत्र दिया गया है. घोषणापत्र जारी करते वक्‍त अमित शाह के साथ डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले, मुंबई भाजपा प्रमुख आशीष शेलार और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल व पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे.

डबल इंजन की सरकार ने किए ढेरों काम

इसी बीच अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि वक्फ बोर्ड में संशोधन के लिए पीएम मोदी संसद में कानून लेकर आए हैं, जिसका महाविकास अघाड़ी के लोग विरोध कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने करीब 10 साल के अंदर महाराष्ट्र के विकास के लिए ढेर सारे काम किए. 10 साल तक शरद पवार यूपीए की सरकार में मंत्री थे उन्‍होंने महाराष्ट्र की जनता के लिए क्या किया. 10 साल में यूपीए और अघाड़ी की सरकार ने 1,91,384 करोड़ दिया. जबकि पीएम मोदी ने 2014 से 24 तक 10 लाख करोड़ से अधिक की राशि महाराष्ट्र को दी.

संकल्प पत्र की खास बातें

– महाराष्ट्र में कौशल जनगणना की जाएगी.

– छत्रपति शिवाजी आकांक्षा केंद्र बनाया जाएगा.
– स्वामी विवेकानंद फिटनेस कार्ड लॉन्च किया जाएगा.
– शिव कालीन गढ़ और किलों को बढ़ावा दिया जाएगा.
– वंचितों, किसानों और महिलाओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.

इसे भी पढें:-UP: सीएम योगी ने डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस को दिखाई हरी झंडी, महिलाओं के लिए किया विशेष सुविधा का ऐलान





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *