मेजर व माइनर विषयों के आधार पर होगी बोर्ड परीक्षाएं

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं-बारहवीं की नवंबर में शुरू होने वाली पहले सत्र की परीक्षा मेजर और माइनर विषयों के आधार पर होगी। इससे परीक्षाएं कम समय में पूरी हो सकेंगी। माइनर विषयों की परीक्षा पहले और उसके बाद मेजर विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। बोर्ड दोनों कक्षाओं की परीक्षा तिथियां 18 अक्टूबर को जारी करेगा। बोर्ड के अनुसार माइनर विषयों की पेशकश करने वालेे स्कूलों का समूह बनाया जाएगा। इस प्रकार एक दिन में स्कूल में एक से अधिक पेपर आयोजित किए जाएंगे। मालूम हो कि माइनर विषय ऐसे विषय हैं जिन्हें बेहद कम ही स्कूल पढ़ाते हैं। सीबीएसई के अनुसार पहले सत्र की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में वस्तुनिष्ठ आधार पर होंगी। परीक्षा की समय सीमा 90 मिनट होगी। अब तक परीक्षाओं में प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाता था लेकिन अब अतिरिक्त बीस मिनट का समय मिलेगा। सर्दियों को देखते हुए परीक्षा सुबह 10.30 बजे की बजाय 11.30 बजे शुरू होगी। इस परीक्षा में भी विशेष जरूरत वाले बच्चों को मिलने वाली सुविधाएं व छूट मिलेगी। बोर्ड के अनुसार बारहवीं में 114 विषयों व दसवीं में 75 विषय ऑफर किए जाते हैं। इस तरह बोर्ड 189 विषयों की परीक्षा आयोजित करता है। यदि बोर्ड इन सभी विषयों की परीक्षा आयोजित करे तो 40-45 दिन का समय लगता है। ऐसे में बोर्ड नेे छात्रों की सुविधा को देखते हुए विषयों को दो भागों में बांट दिया है। मेजर विषय (जो सभी स्कूलों में पढ़ाए जाते हैं) जबकि माइनर विषय ऐसे होते हैं जिन्हें कुछ ही स्कूल पढ़ाते हैं। पहले सत्र की परीक्षा होने के बाद इसका रिजल्ट अंकों के रूप में जारी किया जाएगा। इस सत्र की परीक्षा में छात्रों को पास, कंपार्टमेंट, या ईआर की श्रेणी में नहीं रखा जाएगा। दोनों कक्षाओं (दसवीं-बारहवीं) का फाइनल रिजल्ट दूसरे सत्र (मार्च-अप्रैल) की परीक्षा के बाद घोषित किया जाएगा। पहले सत्र की परीक्षा समाप्त होने से पहले प्रैक्टिकल, आंतरिक मूल्यांकन व प्रोजेक्ट स्कूल में ही पूरे होंगे। यह सब स्कूल स्तर पर आयोजित किए जाएंगेे। स्कूलों को अलग से पूरी स्कीम की जानकारी जारी की जाएगी जिससेे वह तैयारी के लिए जरूरी कदम उठा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *