ब्यूटी टिप्स। सर्दियों मे त्वचा का रूखापन दूर करने के लिए लोग मॉइश्चराइजर, लोशन और स्किन क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन मार्केट बेस्ड प्रोडक्ट में मौजूद कैमिकल त्वचा पर साइड इफेक्ट का भी कारण बन सकते हैं। सर्दियों में एलोवेरा को त्वचा का बेस्ट मॉइश्चराइजिंग एजेंट माना जाता है। वहीं विटामिन्स से भरपूर आलमंड भी त्वचा को नैरिश करके ग्लो बरकरार रखने में मददगार होता है। ऐसे में आलमंड और एलोवेरा स्किन क्रीम ट्राई करके आप त्वचा की कई समस्याओं को दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं घर पर आलमंड एंड एलोवेरा क्रीम बनाने का तरीका-
आलमंड एंड एलोवेरा क्रीम बनाने की सामग्री:-
4-6 बादाम, 2 विटामिन ई कैप्सूल, 2 चुटकी हल्दी और 2 चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल ले लें।
आलमंड एंड एलोवेरा क्रीम बनाने का तरीका:-
बादाम और एलोवेरा की क्रीम बनाने के लिए बादाम को रात भर पानी में भिगोएं और सुबह छीलकर पीस लें। इसके बाद एलोवेरा जेल को ग्राइंडर में डालकर इसमें विटामिन ई का कैप्सूल मिक्स कर दें। अब इस मिक्सचर में हल्दी और बादाम का पेस्ट डालकर अच्छी तरह मिलाएं। आपकी होममेड क्रीम तैयार है। इसे किसी एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करके फ्रिज में रख दें।
आलमंड एंड एलोवेरा क्रीम लगाने का तरीका:-
आलमंड और एलोवेरा क्रीम लगाने से पहले फेस वॉश करना न भूलें। ऐसे में चेहरे को अच्छी तरह से साफ करने के बाद टॉवल से पोंछ कर सुखा लें। इसके बाद फेस पर आलमंड और एलोवेरा से बनी क्रीम अप्लाई करें। आइए जानते हैं होममेड स्किन क्रीम लगाने के फायदे-
डार्क स्पॉट्स को कहें गुडबाय:-
सर्दियों में चेहरे के दाग-धब्बों से निजात पाने के लिए आलमंड एंड एलोवेरा क्रीम का इस्तेमाल बेस्ट हो सकता है। औषधीय तत्वों से भरपूर एलोवेरा जेल और बादाम में मौजूद विटामिन्स त्वचा के डार्क स्पॉट्स कम करके चेहरे को बेदाग बनाने में मदद करते हैं।
स्किन ग्लोइंग बनाने में असरदार:-
सर्दियों में ड्राइनेस के साथ-साथ त्वचा डल भी दिखने लगती है। ऐसे में बादाम और एलोवेरा की स्किन क्रीम चेहरे के पिंपल, एक्ने और दाग-धब्बों को दूर करके निखार बरकरार रखने में सहायक होती है। वहीं एलोवेरा जेल में मौजूद एलोइन नामक तत्व स्किन टोन को बेहतर बनाने और स्किन में ग्लो लाने का काम करता है।