लाइफ स्टाइल। बढ़ते प्रदूषण के चलते फैलती धूल-मिट्टी और तमाम तरह का रेडिएशन आज पूरे वातावरण को नुकसान पहुंचा रहा है। ये प्रदूषण और रेडिएशन पहले बाहर ज्यादा था लेकिन अब इसकी पहुंच घरों के भीतर तक हो रही है। ऐसे में घरों को अंदर से सुरक्षित रखने के विभिन्न उपाय किए जाने लगे हैं। ऐसे में कुछ इनडोर प्लांट्स आपके घर को अंदर से प्रदूषण और रेडिएशन मुक्त रखने में मदद कर सकते हैं। ये इनडोर प्लांट्स नेचुरल एयर प्यूरीफायर की तरह घर की हवा साफ करते हैं। ये हवा में फैले टॉक्सिक कंपाउंड को भी कम करते हैं। चलिए जानते हैं कुछ फायदेमंद इनडोर प्लांट्स के बारे में-
स्नेक प्लांट:-
ये प्लांट घर की हवा को शुद्ध करने में बेहद कारगर है। स्नेक प्लांट हवा में फैले जहरीले तत्वों को सोखकर हवा को शुद्ध ऑक्सीजन में बदलता है। इसकी पुष्टि नासा भी कर चुका है कि ये पौधा हवा में फैले तत्वों जैसे बेंजीन, फॉर्मलाडेहाइड, ट्राइक्लोरोएथीलीन और जाइलीन से छुटकारा दिलाकर हवा को शुद्ध करता है।
स्पाइडर प्लांट:-
स्पाइडर प्लांट हवा में फैले तत्वों जैसे फर्मल्डेहाइड और जाइलीन जैसे केमिकल को सोखकर हवा को शुद्ध करता है। घर में फर्नीचर इत्यादि की पॉलिश के दौरान निकलने वाले गैसों को भी ये सोख लेता है। इसे कम धूप की जरूरत पड़ती है और इसे घर में कहीं भी रखा जा सकता है।
एलोवेरा:-
एलोवेरा अधिकांश घरों में लगा पाया जाता है। ये स्किन के लिए फायदेमंद होता है इसलिए इसे बहुत लोग घरों में रखते हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि ये घर की हवा में फैली कार्बन-डाइऑक्साइड को सोख कर इसे ऑक्सीजन में परिवर्तित करके रिलीज करता है। एलोवेरा हवा में तैर रही खतरनाक रेडियोएक्टिव तरंगों को अवशोषित करके खत्म कर देता है। इसे लगाकर आप अपने घर को जहरीली गैसों और हवाओं से बचा सकते हैं और साथ ही इसे लगाने से आपको घर में ऑक्सीजन भी ज्यादा मिलेगी।
मनी प्लांट:-
मनी प्लांट का पौधा नेचुरल एयर प्यूरीफायर का काम करता है। यह पौधा घर से कार्बन डाई ऑक्साइड सोख कर घर में ऑक्सीजन का स्तर मेंटेन करने में मदद करता है। इसे कमरे और लिविंग रूम भी बोतल के अंदर उगाया जा सकता है।
ऐरेका पाम:-
आपको बड़े दफ्तरों या मॉल्स में ऐरेका पाम के पौधे लगे दिख जाएंगे। इस प्लांट में हवा शुद्ध करने के गुण हैं और ये हवा में फैले टॉक्सिक तत्वों जैसे एसीटोन, टोल्यूनि अवशोषित कर लेता है। ये तत्व किसी भी शरीर की तंत्रिका प्रणाली के लिए घातक होते हैं और इस पौधे की मदद से घरों में फैले इन तत्वों को खत्म किया जा सकता है।