महाशिवरात्रि के मौके पर बनाएं अमरुद की ठंडई

रेसि‍पी। इस साल महाशिवरात्रि 18 फरवरी को मनाई जाएगी। महाशिवरात्रि के मौके पर कई तरह की ठंडाई प्रयोग की जाती है। शिवभक्तों को ठंडाई का प्रसाद भी बांटा जाता है। इस अवसर पर अमरूद की ठंडाई बनाकर पी जा सकती है। अमरूद गुणों से भरपूर फल है और ये पेट की गर्मी खत्म करने में भी मदद करता है। व्रत के दौरान अगर पेट की गर्मी बढ़ जाए तो अमरूद की ठंडाई इसे दूर करने में काफी मददगार साबित हो सकती है। अमरूद की ठंडाई न सिर्फ स्वादिष्ट रहती है बल्कि सेहत के लिहाज से भी ये काफी फायदेमंद होती है। ऐसे में आप चाहें तो इस बार अमरूद की ठंडाई की रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं। अमरूद की ठंडाई जितनी टेस्टी होती है, इसे बनाना उतना ही आसान भी होता है। इसे बनाने के लिए आप ड्राई फ्रूट्स का भी यूज कर सकते हैं। आइए जानते हैं अमरूद ठंडाई बनाने की रेसिपी-

अमरूद ठंडाई बनाने के लिए सामग्री:-
दूध – 1 गिलास
अमरूद जूस – 1/2 गिलास
बादाम – 1/2 कप
पिस्ता – 1/4 कप
काजू – 1/4 कप
खरबूज बीज – 1 टेबलस्पून (वैकल्पिक)
इलायची पाउडर – 2 टी स्पून
काली मिर्च – 1 टी स्पून
सौंफ – 1 टी स्पून
फूड कलर – जरूरत के मुताबिक (वैकल्पिक)
आइस क्यूब्स – 5-6

अमरूद ठंडाई बनाने की विधि:-
अमरूद की ठंडाई बनाने के लिए अमरूद से पहले जूस निकाल लें। इसके बाद एक कड़ाही को मीडियम आंच पर गर्म करें और इसमें बादाम डालकर भून लें। बादाम जब रोस्ट हो जाए तो उसे एक बाउल में निकालकर रख दें। इसी तरह काजू और पिस्ता को भी थोड़ा-थोड़ा भून लें। ड्राई फ्रूट्स रोस्ट होने के बाद कड़ाही में सौंफ डालें और उसे भी हल्का सा भूनें और फिर निकाल लें। अब मिक्सर जार में काजू, बादाम, पिस्ता, सौंफ, खरबूज बीज और काली मिर्च को डालकर सभी को अच्छी तरह से ग्राइंड कर लें।

अब इस मिश्रण को एक बड़े कटोरे में निकाल लें और ऊपर से इलायची पाउडर डालकर चम्मच की मदद से मिला लें। इसके बाद एक जग में आधा गिलास दूध और आधा गिलास अमरूद का जूस मिलाएं।

इसके बाद दूध में 2 चम्मच तैयार मिश्रण को डालकर मिक्स कर दें। इसके बाद बड़े चम्मच की मदद से इसे अच्छी तरह घोंट लें। ठंडाई को अच्छा कलर देने के लिए फूड कलर मिक्स कर दें। अब ठंडाई को सर्विंग गिलास में डालें और ऊपर से तीन-चार आइस क्यूब्स डालकर सर्व करें। इसी तरह बची सामग्री से भी ठंडाई तैयार करें। प्रसाद के रुप में ग्रहण करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *