ब्यूटी टिप्स। होठों का खास ख्याल रखने के लिए लोग कई लिप केयर टिप्स फॉलो करते हैं। बावजूद इसके होठों के डेड स्किन सेल्स अक्सर बढ़ने लगते हैं। जिसके चलते ज्यादातर लोगों के होंठ काले और बेजान नजर आने लगते हैं। ऐसे में अगर आपके होंठ भी काले और रूखे हो रहे हैं तो कुछ नेचुरल हर्ब्स से लिप बाम बनाकर आप होठों को सॉफ्ट एंड पिंक रख सकते हैं।
रोजमेरी लिप बाम:-
रोजमेरी लिप बाम बनाने के लिए पैन में 1 चम्मच बीवैक्स, 3 चम्मच कोकोनट ऑयल और 2 चम्मच शिया बटर डालकर पिघला लें। अब इस मिक्सचर में 4-5 बूंद विटामिन ई ऑयल, 2 बूंद रोजमेरी एसेंशियल ऑयल और 3 बूंद पिपरमिंट एसेंशियल ऑयल एड करके ठंडा होने के लिए रख दें। आपका लिप बाम तैयार है। बेहतर नतीजों के लिए नियमित रुप से होठों पर इस लिप बाम का प्रयोग करें।
पिपरमिंट लिप बाम:-
घर पर पिपरमिंट लिप बाम तैयार करने के लिए पुदीने के पत्तों में आधा चम्मच गुलाब जल मिलाकर पीस लें और इस पेस्ट को छान कर जूस अलग कर लें। इसके बाद पैन में 1 चम्मच बीवैक्स डालकर पिघलाएं। फिर इसमें विटामिन ई का 1 कैप्सूल, 1 चम्मच बादाम का तेल और पुदीने का रस मिक्स कर दें। अब इस मिक्सचर को फ्रिज में ठंडा होने के रख दें। आपका होममेड पिपरमिंट लिप बाम रेडी है।
कोको बटर लिप बाम:-
कोको बटर से होममेड लिप बाम बनाने के लिए पैन में 3 चम्मच बीवैक्स और 2 चम्मच कोको बटर डालकर गर्म करें। इस मिक्सचर के पिघलने के बाद इसमें 1 चम्मच जोजोबा ऑयल और 8-10 बूंद थाइम एसेंशियल ऑयल मिक्स करके ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें।