नई दिल्ली। त्योहारों के हर्षोल्लास से पूरा देश उत्साह और उमंग से भर जाता है। नया वर्ष आरंभ होने के साथ ही ढेरों त्योहारों की कड़ी में एक बार फिर से नए सिरे से शुरुआत हो चुकी है।
इस शुभ अवसर पर पूरे देश में आज मां सरस्वती की पूजा की जा रही है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी सहित अन्य नेताओं ने आज इस पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा कि वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि सभी देशवासियों को वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की ढेरों शुभकामनाएं। मां शारदा की कृपा आप सभी पर बनी रहे और ऋतुराज बसंत हर किसी के जीवन में हर्षोल्लास लेकर आए।
साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने वसंत पंचमी के पावन पर्व पर समस्त देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि विद्या की देवी मां सरस्वती सभी के जीवन को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करें।