कारोबार। फेड के ब्याज दर बढ़ाने के बाद हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को बाजार पर दबाव दिखा और सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ लाल निशान पर खुले। फिलहाल सेंसेक्स 137.09 अंकों की गिरावट के साथ 62,529.42 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। इसमें 0.22 प्रतिशत की गिरावट दिख रही है। वहीं निफ्टी 39.30 अंकों की गिरावट के साथ 18,621.00 अंकों पर ट्रेड कर रहा है, इसमें 0.23 प्रतिशत की गिरावट है।
बैंक निफ्टी 44 हजार के ऊपर कारोबार कर रहा है। वायदा कारोबार के वीकली एक्सपायरी के दिन आईआरसीटीसी के शेयरों में पांच प्रतिशत की कमजोरी दिख रही है। गुरुवार के कारोबारी सेशन में इंडसइंड बैंक, एसबीआई, सन फार्मा और NTPC जैसे शेयरों में तेजी है। टेक महिंद्रा, इंफोसिस, HCL टेक्नोलॉजी के शेयरों में कमजोरी दिख रही है।