Maruti Suzuki ने भारत में लॉन्च की ये जबरदस्त कार

ऑटो। Maruti Suzuki ने भारतीय बाजार में अपडेटेड वर्जन में 2022 मारुति सुजुकी XL6 को आज लॉन्च कर दिया है। जि‍कसी एक्स-शोरूम की शुरूआती कीमत 11 लाख 29 हजार है। ग्राहक किसी भी नेक्सा शोरूम से ऑल-न्यू XL6 को 11000 रुपये का भुगतान कर प्री-बुक कर सकते हैं।

मारुति सुजुकी ने नई एमपीवी XL6 भारतीय बाजार में Mahindra Marazzo, Kia Carens और Ertiga जैसी कारों को कड़ी टक्कर देगी।

सुजुकी XL6 को 6 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। जिसमें सेलेस्टियल ब्लू, ब्रेव खाकी, आर्कटिक व्हाइट, ग्रैंड्योर ग्रे, ऑपुलेंट रेड और स्प्लेंडिड सिल्वर कलर शामिल हैं।

वही आगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो 2022 XL6 में डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

नई मारुति एक्सएल6 में नया एटकिंसन के15सी डुअल-जेट पेट्रोल इंजन होगा। इसका इंजन 103 बीएचपी की अधिकतम पावर और 136.8 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। मारुति सुजुकी XL6 को पैडल शिफ्टर्स के साथ छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *