मेट्रो में यात्रियों के लिए मिलेगी मुफ्त वाईफाई की सुविधा
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो अपने यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार कुछ नया करती रहती है। इस बार भी डीएमआरसी ने एक प्रयास किया है, जिससे यात्रियों को सफर में और आनंद आएगा। येलो लाइन मेट्रो में यात्रियों के लिए मुफ्त वाईफाई की सुविधा शुरू की गई है। डीएमआरसी ने इस बारे में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी। दिल्ली मेट्रो की तरफ से फेस्टिव सीजन में यात्रियों के लिए शुरू की गई इस सुविधा का लाभ येलो लाइन पर 37 स्टेशनों पर उठाया जा सकेगा। डीएमआरसी का कहना है कि इस सुविधा के शुरू होने से यात्रा करने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस के विद्यार्थियों को फायदा होगा। हाई स्पीड वाईफाई की मदद से यात्री सामान्य रूप से ईमेल, फेसबुक, गूगल सर्च, वाट्सऐप, वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकेंगे। इसके लिए डीएमआरसी फ्री वाईफाई नेटवर्क पर लॉग इन करना होगा। मेट्रो स्टेशन पर फ्री वाई-फाई की सुविधा अभी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन और ब्लू लाइन पर उपलब्ध है। येलो लाइन के स्टेशनों को जोड़कर देखें तो फ्री वाई-फाई की सुविधा वाले मेट्रो स्टेशनों की संख्या अब 94 हो गई है।