गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने वाले नवजातों को जल्द ही मां का पौष्टिक दूध मिलेगा। इसके लिए मेडिकल कॉलेज में मिल्क बैंक बनाने काम शुरू कर दिया गया है। मिल्क बैंक 500 बेड के बाल रोग संस्थान में बन रहा है।
जानकारी के मुताबिक, यह मिल्क बैंक इसी मई में खोला जाना था, लेकिन निर्माण कार्य में देरी की वजह से इसे अगले माह खोला जाएगा। इसके लिए प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार ने डीएम से मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि इसका उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों हो सकता है।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार के अनुसार मिल्क बैंक खोलने की तैयारी शुरू की जा चुकी है। सभी आवश्यक उपकरण धीरे-धीरे आ रहे हैं। उसका संचालन एनजीओ के साथ मेडिकल कॉलेज प्रशासन करेगा। प्रदेश में अब तक किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ में ही यह सुविधा शुरू है।
उन्होंने बताया कि मिल्क बैंक में दूध को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए उसे पाश्चरीकृत किया जाएगा। मिल्क बैंक में मां का दूध करीब एक माह तक सुरक्षित रखा जाएगा। बीमार नवजात का इलाज करा रही मां अपना दूध मिल्क बैंक में सुरक्षित रख सकेंगी। समय-समय पर कर्मचारी मां के दूध को उसके नवजात को पिला सकेंगी। इसके लिए मां को बार-बार बच्चों के वार्ड में आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही लावारिस नवजातों को भी मां का दूध मिलेगा।