नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से फिर से गिलोय के इस्तेमाल से लीवर के खराब होने की भ्रामक खबरें आ रही हैं। आयुष मंत्रालय ने इस बीच स्पष्ट किया है कि गिलोय पूरी तरह से सुरक्षित है और उपलब्ध तथ्यों के मुताबिक यह हानिकारक नहीं है।
गिलोय को आयुर्वेद में सबसे अच्छी कायाकल्प जड़ी बूटी कहा गया है। गिलोय के रिसर्च से पता चलता है कि इसके इस्तेमाल से कोई नुकसान नहीं होता है। लेकिन किसी दवा का प्रभाव इस बात पर निर्भर करता है कि इसका उपयोग कैसे किया जा रहा है। इसमें किसी भी दवा की खुराक की मात्रा सबसे जरूरी होती है जो उस दवा की सुरक्षा को निर्धारित करती है।
रिसर्च में सामने आया कि गिलोय पाउडर की निश्चित मात्रा से फ्रूट फ्लाई की लाइफ बढ़ी जबकि ज्यादा मात्रा ने फ्रूट फ्लाई की लाइफ को कम कर दिया। यह दर्शाता है कि किसी भी दवा और औषधि का लाभ लेने के लिए एक निश्चित खुराक को बनाए रखना बहुत जरूरी है।