फिल्मों की शूटिंग के लिए ऑनलाइन मिलेगी इजाजत

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली निगम क्षेत्र में फिल्मों की शूटिंग में सहूलियतें बढ़ जाएंगी। इसकी ऑनलाइन अनुमति दी जाएगी। दक्षिणी निगम ने इसके लिए नई शूटिंग पॉलिसी बनाई है ताकि पोर्टल पर ही फिल्मों की शूटिंग की इजाजत मिल सके। विशेष रूप से तैयार इस पोर्टल का शुभारंभ कर दिया गया है। नई फिल्म पॉलिसी के तहत निर्माताओं को निगम के दायरे में फिल्मों की शूटिंग करने के लिए दक्षिणी निगम की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सभी जरूरी दस्तावेज और शुल्क के साथ जमा आवेदनों को प्रेस और सूचना निदेशालय की तरफ से तीन दिनों में ऑनलाइन अनुमति दे दी जाएगी। नई ऑनलाइन प्रक्रिया सरल, पारदर्शी होने के साथ ही प्रभावी भी है। इससे फिल्म निर्माताओं को निगम कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे बल्कि एक क्लिक में ही अनुमति मिलने पर शूटिंग की तैयारी कर सकेंगे। दिल्ली में सभी एजेंसियों के लिए भी फिल्म शूटिंग ऑनलाइन अनुमति के लिए सिंगल विंडो तैयार की जा रही है। इसके लिए दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम को नोडल एजेंसी बनाया गया है। विभिन्न एजेंसियों में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, एएसआई, दिल्ली पुलिस, दिल्ली के सभी स्थानीय निकाय, डीएमआरसी, रेलवे, डायल, जीएमआर ग्रुप, इस्कॉन को भी इस प्रणाली से जोड़ा जा रहा है। इसके लागू होने के बाद दक्षिणी निगम भी इसमें शामिल हो जाएगा। दक्षिणी निगम के अतिरिक्त आयुक्त ए.ए. ताजिर तथा निदेशक प्रेस एवं सूचना ए.संजय सहाय ने निर्माताओं के साथ बैठक की। इस मौके पर उन्हें नई फिल्म शूटिंग पॉलिसी के साथ साथ पोर्टल के बारे में जानकारी देने के साथ सुझाव भी लिए गए। नई फिल्म शूटिंग पॉलिसी से राजस्व प्राप्त होने के साथ ही नागरिकों को फिल्मों में दिल्ली के अलग अलग पर्यटन स्थलों को भी देखने का मौका मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *