नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो फेज-4 के कॉरिडोर पर नए डिपो के लिए अतिरिक्त जमीन का अधिग्रहण नहीं करेगी। कोविड-19 के दौरान हुए वित्तीय नुकसान को देखते हुए मुकुंदपुर में मौजूदा डिपो की क्षमता बढ़ाने का निर्णय लिया है। इससे मौजपुर-मजलिस पार्क और आरके आश्रम-जनकपुरी पश्चिम कॉरिडोर पर किसी भी आपात स्थिति में तत्काल मेट्रो उपलब्ध होगी।
इससे यात्रियों को किसी भी स्टेशन पर मेट्रो में तकनीकी खराबी होने पर सेवाएं न्यूनतम समय के लिए प्रभावित होंगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की ओर से मौजूदा डिपो में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। मुकुंदपुर डिपो में मौजूदा लाइनों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी की जाएगी, ताकि अधिक से अधिक मेट्रो ट्रेनों का रखरखाव और परिचालन के लिए इस्तेमाल किया जा सके।
मुकुंदपुर डिपो में फिलहाल 24 स्थिर लाइनें हैं। इनमें से 11 की लंबाई में बढ़ोत्तरी की जा रही है, ताकि पिंक लाइन (मौजपुर-मजलिस पार्क और आरके आश्रम-जनकपुरी पश्चिम) के लिए इनका इस्तेमाल किया जा सके। शेष 13 स्थिर लाइनों से मैजेंटा लाइन की जरूरतें पूरी की जाएंगी।