राजस्थान। बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला राजस्थान के नाथद्वारा पहुंचा। यहां उनके काफिले पर फूलों की बारिश की गई। नाथद्वार के रास्तों में बड़ी संख्या में लोग पीएम मोदी के स्वागत के लिए मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने श्रीनाथजी मंदिर में मत्था टेका और पूजा-अर्चना की। वो मंदिर में हाथ जोड़कर भगवान के दर्शन करते नजर आए। पीएम मोदी ने मंदिर के अंदर बैठ कर पुजारी से बातचीत भी की। श्रीनाथजी मंदिर में पीएम मोदी को सम्मानित किया गया। बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे हैं। इस मंदिर की खासियत यह है कि यहां 7 वर्ष के श्रीकृष्ण की मूर्ति रखी गई है।
मंदिर के बाहर लोगों का जमावड़ा लगा था। मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद आज पीएम मोदी मिशन राजस्थान का आगाज करेंगे। मंदिर के बाहर जुटे लोगों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वो पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए यहां आए हैं। मंदिर के बाहर मोदी-मोदी और जय श्री राम के नारे भी लगाए गए।
आपको बता दें कि पीएम राजसमंद के नाथद्वारा में विभिन्न विकास परियोजनाओं को उद्घाटन करेंगे। इसके बाद सिरोही के आबूरोड में बीजेपी की जनसभा को संबोधित करेंगे।