नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर और अर्थशास्त्री रघुराम राजन ने कहा कि सरकार को भारतीय अर्थव्यवस्था की K-शेप रिकवरी रोकने के लिए और कदम उठाने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में कुछ चमकदार स्पोट और कई बहुत गहरे धब्बे हैं। सरकार को सावधानी के साथ खर्च करने की जरूरत है। गौरतलब है कि K-शेप रिकवरी एक ऐसी स्थिति को दर्शाती है जहां कुछ सेक्टर अधिक तेज दर से उबरते हैं, जबकि कुछ सेक्टर इस दौड़ में धीमे होते हैं और पीछे रह जाते हैं। अर्थशास्त्री रघुराम राजन ने एक ई-मेल साक्षात्कार में कहा कि अर्थव्यवस्था के बारे में मेरी सबसे बड़ी चिंता मध्यम वर्ग, छोटे और मध्यम क्षेत्र को लेकर है।