Nepal Plane Crash: मुस्तांग में मिला विमान का मलबा…

काठमांडू। नेपाल की सेना ने खराब मौसम के बीच सोमवार की सुबह मुस्तांग जिले के सैनोसवेयर में लापता विमान का मलबा खोज निकाला। सेना का एक हेलिकॉप्टर उस स्थान पर पहुंच गया है, जहां स्थानीय तारा एयरलाइन का एक छोटा विमान हादसे का शिकार हो गया। इस विमान पर 4 भारतीय नागरिकों सहित कुल 22 लोग सवार थे।

नेपाल की तारा एयर के ट्विन ऑटर 9एन-एईटी विमान ने पोखरा से सुबह 09.55 बजे उड़ान भरी थी। नेपाल पुलिस इंस्पेक्टर राज कुमार तमांग के नेतृत्व में एक टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। वहीं राज कुमार तमांग ने बताया कि कुछ शवों की पहचान मुश्किल है। वहीं सेना के प्रवक्ता ने एक ट्वीट में कहा कि राहत और बचाव दल ने विमान के दुर्घटना स्थल का पता लगा लिया है। तारा एयर का 9 एनएईटी डबल इंजिन विमान रविवार को पहाड़ी जिले में लापता होने के कुछ घंटे बाद मुस्तांग जिले के कोवांग गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *