नई एयरलाइन अकासा एयर ने 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों के दिए ऑर्डर

नई दिल्ली। राकेश झुनझुनवाला की नई एयरलाइन अकासा एयर ने अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी को 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों की खरीद का ऑर्डर दिया है। कंपनी ने यह जानकारी मंगलवार को जारी एक बयान में दी। अकासा एयर और बोइंग की ओर से जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया कि अकासा एयर के ऑर्डर में 737 मैक्स के दो वैरिएंट शामिल हैं। इनमें 73708 और अधिक क्षमता वाले 737-8-200 विमान शमिल हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पिछले महीने भारत में अकासा एयर के संचालन लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) प्रदान किया था। अकासा एयर की योजना 2022 की गर्मियों से अपनी सेवाएं शुरू करने की है। आकाशा एयरलाइन ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि भारतीय एयरस्पेस की कठिन प्रतियोगिता के बीच आकाशा एयरलाइन ने प्रवेश किया है। हम नए इनोवेशन के साथ आ रहे हैं। यात्रियों को सस्ता टिकट मिलेगा और आरामदायक सफर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *