BJP Foundation Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही उन्होंने भारत की 140 करोड़ जनता का आभार भी जताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर मैं भारत के सभी साथी, पार्टी कार्यकर्ताओं को अपनी शुभकामनाएं देता हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं उन सभी महान महिलाओं और पुरुषों की कड़ी मेहनत, संघर्ष और बलिदान को भी बड़ी श्रद्धा के साथ याद करता हूं, जिन्होंने वर्षों तक हमारी पार्टी का निर्माण किया. मैं बड़े विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हम भारत की पसंदीदा पार्टी हैं, जिसने हमेशा ‘राष्ट्र प्रथम’ के आदर्श वाक्य के साथ काम किया है.
BJP Foundation Day: पीएम ने लिखा कि…
उन्होंने आगे लिखा कि भाजपा ने अपने विकासोन्मुखी दृष्टिकोण, सुशासन और राष्ट्रवादी मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता दिखाकर अपनी पहचान बनाई है. भारत के युवा हमारी पार्टी को ऐसी पार्टी के रूप में देखते हैं, जो उनकी आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है और 21वीं सदी में भारत को नेतृत्व प्रदान कर सकती है.
पीएम मोदी ने कहा कि चाहे केंद्र हो या राज्य, भाजपा ने सुशासन को नई परिभाषा दी है. हमारी योजनाओं और नीतियों ने गरीबों और वंचितों को ताकत दी है. जो लोग दशकों तक हाशिये पर थे उन्हें हमारी पार्टी में एक आवाज़ और आशा मिली. हमने सर्वांगीण विकास प्रदान करने की दिशा में काम किया है. हमारी पार्टी ने भारत को भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, जातिवाद, सांप्रदायिकता और वोट बैंक की राजनीति की संस्कृति से भी मुक्त किया है, जो देश पर सबसे लंबे समय तक शासन करने वालों की पहचान थी.
BJP Foundation Day: अमित शाह ने जताया कार्यकर्ताओं का आभार
वहीं, पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी एक्स हैंडल पर पार्टी कार्यकर्ताओं को भाजपा के स्थापना दिवस (BJP Foundation Day) की अनंत शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि भाजपा को विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने की यात्रा में अपना जीवन समर्पित करने वाले असंख्य कार्यकर्ताओं का वंदन करता हूं. संगठन के प्रति अटूट समर्पण, कार्य के प्रति निष्ठा व राष्ट्रनिर्माण के संकल्प के साथ दिन-रात लगनशील कार्यकर्ताओं ने भाजपा को करोड़ों देशवासियों की आशा और आकांक्षा का सशक्त जरिया बनाया है.
इसे भी पढ़े:-Naxal encounter: छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर सुरक्षा बलों की मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर