मोदी सरकार की बड़ी कार्रवाई! उल्लू-ऑल्ट सहित 25 ऐप्स हुए बैन, देखें पूरी लिस्ट

Delhi: मोदी सरकार ने देश में 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिन ऐप पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें में Ullu, ALTT और Desiflix जैसे कुछ बड़े नाम भी शामिल हैं. इन ओटीटी प्लेटफॉर्म को तुरंत बंद करने का निर्देश दिया गया है.

सूचना और प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी) की तरफ से इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि इस कदम का मुख्य उद्देश्य अश्लील कंटेंट के प्रसार पर अंकुश लगाना है. ऐसे कंटेंट को भारतीय कानूनी और सांस्कृतिक मानकों का उल्लंघन करने वाला माना जाता है.

प्रतिबंधित 25 OTT प्लेटफॉर्म्स की सूची
  • ULLU
  • ALTT
  • Big Shots App
  • Jalva App
  • Wow Entertainment
  • Look Entertainment
  • Hitprime
  • Feneo
  • ShowX
  • Sol Talkies
  • Kangan App
  • Bull App
  • Adda TV
  • HotX VIP
  • Desiflix
  • Boomex
  • Navarasa Lite
  • Gulab App
  • Fugi
  • Mojflix
  • Hulchul App
  • MoodX
  • NeonX VIP
  • Triflicks
पहले भी हो चुकी है ऐसी कार्रवाई

यह पहली बार नहीं है जब सरकार ने अश्लील कंटेंट पर कार्रवाई की हो. पिछले साल भी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 18 OTT प्लेटफॉर्म्स को ऐसे ही कारणों से ब्लॉक किया था. उस वक्त 19 संबंधित वेबसाइट्स, 10 मोबाइल ऐप्स और 57 सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी बंद किया गया था. 

लाखों थे फॉलोअर्स

कुछ ऐप्स ने गूगल प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हासिल कर लिए थे, जबकि कई के 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड थे. सोशल मीडिया के जरिए ये प्लेटफॉर्म छोटे क्लिप्स, ट्रेलर और लिंक शेयर करके यूजर्स तक पहुंच बनाते थे और इनके मिलाकर 32 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे.

इसे भी पढ़ें:-कब है हरियाली तीज? जानें व्रत का महत्व और पूजा विधि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *