New Delhi: दिल्ली के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसी मौजूदा स्थिति के कारण रविवार को आयोजित होने वाले विशेष लोक अदालतों को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विशेष लोक अदालत को स्थगित किया गया है।
फिर से लोक अदालत को 30 जुलाई को पुनर्निधारित किया गया है। अब दिल्ली के सभी सात न्यायालय परिसरों (द्वारका, कड़कड़डूमा, पटियाला हाउस, रोहिणी, राउज एवेन्यू, साकेत और तीस हजारी) की 170 पीठों में 30 जुलाई को लोक अदालत लगेगी। इन लोक अदालतों में केवल 12 जुलाई से पहले डाउनलोड किए गए चालान/नोटिस पर ही विचार विमर्श किया जाएगा। दिल्ली यातायात पुलिस के कहा कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति के कारण लोगों को अपने नोटिस और चालान के निपटारे के लिए लोक अदालत में भाग लेने में समस्या हो सकती है। नतीजतन, दिल्ली कानूनी सेवा प्राधिकरण ने रविवार को होने वाली विशेष लोक अदालत को स्थगित कर दिया है।