Delhi NCR weather updates: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार यमुना का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है। वहीं अब बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है, दिल्ली के सुप्रीम कोर्ट व लाल किले तक पानी पहुंच चुका है। ऐसे में ही भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार के लिए यलो अलर्ट जारी कर मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई थी और आज सुबह-सुबह ही दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हो गई। जिससे तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली।
वहीं, आईएमडी के मुताबिक, शुक्रवार को भी दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। इस कारण से तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 34.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जबकि सुबह 8.30 बजे तक 001.6 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने बताया कि अभी दक्षिण पश्चिम मानसून पूरे देश में एक्टिव है। इस कारण से उतराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, उतर प्रदेश, राजस्थान समेत दिल्ली में बारिश हो रही है। हालांकि दिल्ली में इस सप्ताह की शुरुआत के बाद से तेज बारिश का दौर रुका हुआ है।
मौसम विभाग ने आज शनिवार को बादल छाए रहने व मध्यम स्तर की बारिश होने की उम्मीद जताई है। इस कारण से तापमान 33 और 27 डिग्री के बीच रहेगा। इसके बाद 18, 19 व 20 जुलाई को भी मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26-27 डिग्री के बीच रह सकता है।
वहीं, यमुना नदी में आई बाढ़ से शुक्रवार को पूर्वी को बाकी दिल्ली से जोड़ने वाली कई अहम सड़कों पर पानी भर गया। इससे आईटीओ व गीता कालोनी पुल को बंद करना पड़ा जबकि बृहस्पतिवार को सिग्नेचर ब्रिज और शास्त्री पार्क पर आवाजाही बंद थी। इसका नतीजा यह रहा कि यमुना के दोनों तरफ की दिल्ली की दूरी बढ़ गई। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि बाढ़ का पानी उतरने के बाद ही इन रास्तों को खोला जा सकेगा। इससे पहले जरूरी होने पर ही मेट्रो से सफर करने की अधिकारियों ने सलाह दी है।
पुलों की मौजूदा स्थिति
- सिग्नेचर ब्रिज बंद
- वजीराबाद ब्रिज बंद
- कश्मीरी गेट बंद
- लोहे का पुल बंद
- गीता कालोनी बंद
- विकास मार्ग बंद
- निजामुद्दीन पुल खुला
- डीएनडी खुला
- कालिंदी कुंज खुला
यह मार्ग पूरी तरह किए बंद
- भैरों मार्ग, रिंग रोड (आईपी डिपो से आईपी फ्लाईओवर से मजनू का टीला)। पुराना लोहे का पुल पुस्ता से श्मशान घाट, सलीम गढ़ बाईपास।
- विकास मार्ग आईपी फ्लाईओवर से लक्ष्मी नगर की ओर। चंदगी राम अखाड़ा से आईपी कॉलेज दोनों कैरिजवे। मजनू का टीला से आईएसबीटी दोनों कैरिजवे।
- शांति वन चौक से गीता कॉलोनी दोनों कैरिजवे। आउटर रिंग रोड, मुकरबा चौक से वजीराबाद।
इन मार्गों पर भरा पानी
- भैरों मार्ग : रिंग रोड टी-पॉइंट से गेट नंबर 3, प्रगति मैदान तक।
- रिंग रोड : मजनू का टीला से यमुना बाजार मंदिर।
- शांति वन चौक : आईजीआई स्टेडियम तक।
- बुलेवार्ड रोड आईएसबीटी टी-पॉइंट से गेट नंबर 5, कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन तक। आईपी फ्लाईओवर के नीचे।
इन मार्गो का किया रूट परिवर्तित
अक्षरधाम-निजामुद्दीन खत्ता से केवल आश्रम की ओर। अप्सरा बॉर्डर से रोड नंबर 56 तक। अप्सरा बॉर्डर से जीटी रोड होते हुए रोड नंबर 57 की ओर। आउटर रिंग रोड – रोहिणी से आईएसबीटी के बीच जीटीके रोड की ओर आवाजाही की अनुमति है। आजादपुर की ओर से जीटी करनाल रोड से रोहिणी की ओर।