Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मुरारी बापू का आश्रम शिविर 13 जनवरी से 13 फरवरी तक प्रयागराज के महाकुंभ मेला में लगा था. ऐसे में आज यानी 16 फरवरी की सुबह 4,00 बजे उक्त शिविर का समापन करके, पन्डाल 2 ट्रको पर लदकर,पुष्कर के लिये प्रस्थान कर गया.
वहीं, महाकुंभ से लौटते समय उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आगे जो भी भक्त आते है, वे सब अपनी व्यवस्था से आवे, संगम स्नान करें. उन्होंने बताया कि मेला मे अभी भी बहुत भीड़ है. इसके बाद श्री दिव्य मुरारी बापू एवं श्री घनश्याम दास जी पुष्कर वापस चले गये.
इसे भी पढें:- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, 18 लोगों की मौत, पीएम मोदी और रक्षामंत्री ने व्यक्त की संवेदना