Tihar jail news updates: जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख यासीन मलिक मामले में तिहाड़ जेल प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। सुप्रीम कोर्ट में यासीन मलिक को पेश से जुड़े मामले मे तिहाड़ जेल प्रशासन ने चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित होने वाले आधिकारियों में एक उपाधीक्षक और दो सहायक अधीक्षकों और एक अन्य तिहाड़ कर्मी शामिल हैं।
दरसल, सुप्रीम कोर्ट ने यासीन मलिक की व्यक्तिगत पेशी को लेकर शुक्रवार को नाराजगी जताई थी और कहा था कि जब कोई ऐसा आदेश पारित नहीं हुआ था तो उसे कोर्ट क्यों लाए? आपको बता दें कि आतंकियों की फंडिंग के मामले में यासीन मलिक तिहाड़ जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा है, इस बीच जब उसे कोर्ट में लाया गया तो हड़कंप मच गया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यासीन को जेल से बाहर लाया जाना उच्च जोखिम वाला हो सकता था। इस मामले में एक आदेश पारित हो चुका है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए थे। डीजी ने इसकी जिम्मेदारी राजीव सिंह को दी थी। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, मामले की शुरुआती जांच में पता चला कि जेल नंबर सात के अधिकारियों ने इसमें चूक की। उन्होंने वर्चुअल पेशी की संभावना पर काम नहीं किया। इसकी जगह उसे व्यक्तिगत रूप में अदालत में पेश किया।