Bihar: बादमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़-तोड़ फायरिंग, 3 की मौत, दो अस्पताल में भर्ती

Muzaffarpur firing Case: बिहार के मुजफ्फरपुर में शुक्रवार की देर रात करीब साढ़े नौ बजे दो बाइक सवार चार बादमाशों ने ताबड़-तोड़ फायरिंग कर पांच लोगों को घायल का दिया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा कि जमीन कारोबारी आशुतोष शाही एक मुकदमे के संबंध में अधिवक्ता सैयद कासिम हुसैन उर्फ डालर से परामर्श लेने उनके घर पर पहुंचे थे। वे उनके आवासीय चैंबर में परामर्श कर ही रहे थे। इसी क्रम में घर के अंदर घुसकर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

सुत्रों के मुताबिक, बदमाशों का मुख्य टारगेट आशुतोष शाही ही थे। आशुतोष शाही की घटनास्थल पर मौत हो गई थी। बदमाशों ने ऑटोमेटिक पिस्टल से घर के अंदर और बाहर लगभग 30 राउंड फायरिंग की थी। जिससे उनके दो निजी बाडीगार्ड यूपी मउ जिले के मधुबन थाना अंतर्गत जवाहीरपुर के मो. निजामददीन और राहुल कुमार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

अन्य घायलों में वकील डालर और ओंकार नाथ शामिल हैं। वकील को हाथ और पैर में एक-एक गोली लगी है। दोनों घायलों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। सनद हो कि बाडीगार्ड की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को भी गोली लगने की चर्चा है। हालांंकि, अब तक वह सामने नहीं आया है। एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि तीन लोगों की मौत हो गई है। दो घायलों का इलाज चल रहा है।

वहीं अब इस मामले को लेकर एसएसपी राकेश कुमार ने सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस की 6 टीम का गठन किया है। पुलिस की टीम लगातार हर क्षेत्र में छापेमारी कर रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *