New Delhi: लगातार हो रही भारी बारिश पूरे उत्तर भारत में तबाही मचाई हुई है। एक तरह जहां भारी बारिश के कारण देश के पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कुछ हिस्सों में अत्यधिक बारिश से बिगड़े हालात की जानकारी ली है। उन्होंने इस बारे में वरिष्ठ मंत्रियों, अधिकारियों से बात की है। इस बात की जानकारी पीएमओ द्वारा दी गई।
पीएमओ ने बताया कि अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को भारी बारिश के कारण बिगड़े हालात के बारे में जानकारी दी है। उन्हें बताया गया है कि स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें प्रभावित लोगों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही हैं।
गृह मंत्री की हालात पर नजर
मानसून के इस भयावह रुप के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपालों के संपर्क में हैं। उन्होंने स्थितियों का आकलन करने के लिए पंजाब और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से भी संपर्क किया है।
कहर बनकर बरस रही बारिश
मालूम हो कि भारी बारिश ने उत्तर और पश्चिम भारत में तबाही मचा दी है। हिमाचल प्रदेश समेत पहाड़ी राज्यों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। बीते 24 घंटे के दौरान मूसलाधार बारिश के चलते भूस्खलन, बादल फटने, घर ध्वस्त होने, पेड़ और बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो गई है। पूरा प्रशासनिक अमला युद्धस्तर पर इससे निपटने में जुटा है।