New delhi: भारत सरकार ने खुफिया ब्यूरो (आईबी) के निदेशक तपन कुमार डेका का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है। अब वे 30 जून 2025 तक आईबी के पद पर बने रहेंगे। इस निर्णय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने लिया है।
तपन कुमार डेका 1988 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी रह चुके है। उन्हे जून 2022 में आईबी के निदेशक के रुप में नियुक्त किया गया था। उनका कार्यकाल 30 जून 2024 को समाप्त होने वाला था, अब समय अवधि को बढ़ा कर एक वर्ष कर दिया गया है ।
तपन डेका को आतंकवाद और उग्रवाद से संबंधित मामलों में विशेषज्ञता के रुप में जाने जाते है। उन्होंने 26/11 में हुए मुंबई हमलों की जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और इंडियन मुजाहिदीन जैसे बड़े आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई में भी अग्रणी रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंं: Uttarakhand: रक्षा मंत्री से मिले मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष; ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर दी बधाई, की ये मांग