Weather: दिल्‍ली में भीषण गर्मी का प्रकोप, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट  

Weather: देश की राजधानी दिल्ली में भीष्‍ण गर्मी कहर बरपा रहा है. आलम ये है कि दोपहर के समय घरों से बाहर निकलना भी दूभर हो गया है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में  तापमान फिर से 47 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया, जिससे लोग अपने-अपने घरों में बंद रहने को मजबूर हो गए.

बता दें कि दिल्ली में हाल के दिनों में तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक लू की स्थिति का रेड अलर्ट जारी किया है.

Weather: दिल्ली एनसीआर का मौसम अपडेट

आईएमडी के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली के कई हिस्सों में लू की स्थिति और अन्य क्षेत्रों में भीषण गर्मी होने के साथ ही 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार है. इसके अलावा आसमान साफ रहने की भी संभावना जताई गई है. ऐसे में दिल्ली के सभी निजी स्कूलों के प्रमुखों को तत्काल प्रभाव से ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिए स्कूल बंद करने की सलाह दी गई है.

यूपी में कैसे रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में मंगलवार को तापमान शुष्क बना रहेगा. हालांकि, पूर्वी यूपी के इलाकों में हल्की बारिश और गरज-चमक देखने को मिल सकती है. इसके अलावा, पश्चिमी क्षेत्र में गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर  जैसे कई जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है.  मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी यूपी में 22 मई से 26 मई तक शुष्क मौसम ही रह सकता है.

इसे भी पढ़े:-  Aaj Ka Rashifal: आज कन्या, तुला और मकर समेत इन दो राशि वालों को होगा धनलाभ, पढ़ें दैनिक राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *