Varanasi: आज मातृशक्ति सम्‍मेलन को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, देंगे ये संदेश

Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम करीब 5:30 बजे डॉ. संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी में मातृशक्ति सम्मेलन को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम में 25 हजार महिलाएं शामिल होंगी. यह पहली बार होगा जब किसी राजनीतिक दल की तरफ से इतनी बड़ी संख्‍या में महिलाओं का सम्मेलन होने होगा. खास बात ये है कि इस कार्यक्रम में संचालन, व्यवस्था, मंच,  सहित सभी जिम्मेदारियां महिलाएं ही संभालेंगी.  

इन सीटों पर महिला वोटर्स अधिक

वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के सभी 1909 बूथों से महिलाओं की भागीदारी पार्टी की तरफ से सुनिश्चित की गई है. यह प्रोग्राम यूं ही नहीं है, इसके सियासी मायने भी हैं. पूर्वांचल की 13 लोकसभा सीटें गाजीपुर, घोसी, वाराणसी, जौनपुर, भदोही, मछलीशहर, बलिया, लालगंज, चंदौली, मिर्जापुर, आजमगढ़, राबर्ट्सगंज और सलेमपुर, यहां अगले दस दिनों में वोटिंग होने वाला है. इन सीटों पर महिला वोटर्स की संख्या एक करोड़ 56 लाख 345 है.

महिला मतदाताओं को देंगे संदेश

पीएम मोदी इस कार्यक्रम के जरिए इन सभी महिला मतदाताओं को संदेश देंगे. प्रधानमंत्री अलग-अलग क्षेत्र में विशेष कार्य कर रहीं महिलाओं, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संवाद करेंगे. लोकसभा प्रभारी अर्चना मिश्रा और मीना चौबे ने बताया कि नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिसीव करने, मंच संचालन, व्यवस्था सहित संपूर्ण जिम्‍मेदारी मातृशक्ति के कंधे पर ही है. पंडाल में मिनी भारत का स्वरूप भी दिखेगा.   

पूर्वांचल से अब तक केवल छह महिला ही सांसद चुनी गईं

आजादी के बाद से अब तक हुए लोकसभा चुनावों में पूर्वांचल से केवल छह महिला ही सांसद चुनी गईं. यह अवसर केवल चंदौली, मिर्जापुर और आजमगढ़ को ही मिला है. इस महिलाओं में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रहीं मोहसिना किदवई, समाजवादी पार्टी की फूलन देवी, पूर्व सीएम कमलापति त्रिपाठी की बहू चंद्रा त्रिपाठी और अपना दल अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल शामिल हैं. वाराणसी, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही, गाजीपुर, घोसी और राबर्ट्सगंज से किसी महिला को लोकसभा पहुंचने का अवसर ही नहीं मिला.

ये भी पढ़ें :- Heatwave Alert: उत्‍तर-पश्चिम भारत में मुसीबत बढ़ाएगी गर्मी, इन राज्‍यों में हीटवेव का अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *