Weather: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है. इलाके में हुए बारिश की वजह से मौसम सुहाना बन गया. हालांकि इससे पहले मंगलवार को जहां कई इलाकों में हल्की बारिश देखी गई थी, वहीं उमस भरी गर्मी ने भी लोगों को काफी परेशान किया था. वहीं, मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है.
Weather: बारिश का यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बुधवार के लिए दिल्ली में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे, जिससे तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी. वहीं, मंगलवार को सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए रहे. जिसके बाद बारिश का दौर शुरू हुआ. मौसम विभाग की माने तो अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. तो वहीं, न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जोकि सामान्य है.
इसे भी पढ़ें:- Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा रहने वाला है आज का दिन, पढ़िए दैनिक राशिफल