Weather news: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई राज्यों में सुबह के समय घना कोहरा पड़ रहा है. इसका असर जनजीवन पर साफ दिख रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा, पंजाब, यूपी समेत कई जगहों पर तापमान 5°-10°C डिग्री तक पहुंच गया है. अगले 24 घंटे के दौरान पहाड़ों पर हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है.
दिल्ली-एनसीआर में आज कैसा रहेगा तापमान
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह कई इलाकों में घना कोहरा देखा गया. एनसीआर में पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आज दिन में आसमान ज़्यादातर साफ़ रहेगा. इसका मतलब यह है कि सुबह 10 बजे के बाद धूप निकल सकती है. उत्तर-पश्चिम दिशा से हवाएं चलेंगी, जिसकी गति 15 किमी प्रति घंटा तक रहेगी. दोपहर में हवा की गति बढ़ेगी और उत्तर-पश्चिम दिशा से 20 किमी प्रति घंटा तक हो जाएगी.
यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम?
प्रदेश में न्यूनतम तापमान तेजी से लुढ़का है. आने वाले दिनों में ठंड का सितम जारी रहेगा. साथ ही घना और अत्यंत घना कोहरा का कहर भी जारी रहने वाला है. कोहरे के असर के कारण कोल्ड डे जैसी स्थिति बन सकती है. लखनऊ से लेकर नोएडा, गाजियाबाद तक ठंड का असर लगातार बढ़ता दिख रहा है. पछुआ हवाओं ने गलन वाली ठंड का अहसास कराना शुरू कर दिया है. 23 दिसंबर को प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है.
बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम?
बिहार में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने अपने पुर्वानुमान में कहा है कि अगले तीन से चार दिनों के दौरान राज्य के उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम और मध्य भागों में अनेक स्थानों पर कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. इसे लेकर विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इन इलाकों में बर्फीले तूफान का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में आज बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और पूर्वोत्तर हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में कुछ जगहों पर भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इन इलाकों में बर्फीले तूफान की भी संभावना है. इस दौरान 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं. जम्मू और कश्मीर और लद्दाख में गरज-चमक और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.
इसे भी पढ़ें:-गोवा जिला पंचायत चुनाव में BJP की प्रचंड जीत, पीएम मोदी ने जताया आभार