Weather: चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के बीच राजधानी के लोगों को कुछ राहत मिली है. दिल्ली के कई इलाकों में आज सुबह से ही बारिश हो रही है. वहीं गाजियाबाद और नोएडा में भी तेज हवा के साथ बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली गई है. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में अगले पांच दिन तक बारिश होने की संभावना है.
Weather: दिल्ली में मौसम ने बदली करवट
बता दें कि पिछले एक घंटे से पूर्वी दिल्ली में हो रही तेज बारिश के ही साथ हवा भी तेज हो गई है. दिल्ली के कई इलाकों में बिजली गर्जन के साथ हल्की बारिश हो रही है. 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल रही है.
एनसीआर में कैसा है मौसम का हाल
वहीं एनसीआर इलाके की तो यहां पर दिल्ली-नोएडा और गाजियाबाद में भी तेज बारिश हो रही है. गाजियाबाद और नोएडा में तेज बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है. बारिश के कारण ट्रैफिक की रफ्तार भी धीमी हो गई है. दिल्ली-एनसीआर में सुबह के समय लोगों को स्कूलों और ऑफिस जाने के लिए घरों से निकल रहे हैं, लेकिन बारिश की वजह से सभी को परेशानी हो रही है.
इसे भी पढ़े:- Aaj Ka Rashifal: आज वृषभ, मिथुन समेत इन राशि वालों को रहना होगा सावधान, पढ़ें दैनिक राशिफल