Delhi news: इस वर्ष मई महिने की शुरूआत ही बारिश के साथ हुई और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इसका अंत भी बारिश के साथ ही होगी। आपको बता दें कि दिल्ली में एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। पिछले देर रात नई दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश हुई। वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि अभी कुछ दिन और मौसम ऐसे ही बना रहेगा। रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।
जानकारी के मुताबिक, आइएमडी ने रविवार रात दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने की भविष्यवाणी की थी। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भी रविवार को कहा कि अगले 24 घंटों में दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ गरज और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
वहीं बताया जा रहा है कि इस बार मई के महीने में जिस तरह से बारिश हुई है वो अब तक सामान्य से दुगुनी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। सामान्य तौर पर मई के महीने में 30.7 मिमी बारिश होती है लेकिन अब तक 77.7 मिमी बारिश हो चुकी है। वहीं, अभी इस महिने के समाप्त होने में चार दिन शेष है। हांलाकि, मौसम विभाग ने अभी 30 मई तक हल्की बारिश होने की आशंका जताई है।
बारिश से प्रदूषण का स्तर में गिरावट
बताते चले कि दिल्ली-एनसीआर में मौसम के करवट लेने के बाद प्रदूषण का स्तर नीचे आ गया है। बारिश के चलते कई इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में पहुंच गया है। इससे दिल्ली-एनसीआर की हवा साफ हुई है।