Weather: इन दिनो देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. एक तरफ जहां बर्फबारी से पहाड़ों की चोटियां गुलजार हैं, तो वहीं दूसरी ओर भीषण गर्मी से मैदानी इलाके तप रहे हैं. हालांकि पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और बारिश राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों को कुछ राहत जरूर दे रही है. आमतौर पर दिल्ली में लू की शुरुआत अप्रैल से हो जाती है, लेकिन इस बार पहाड़ों पर गर्मी के मौसम में हो रही बर्फबारी से अभी तक राजधानी लू के आसार से बचा हुआ है.
Weather: दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री तक रहने की संभावना है. साथ ही आज गर्मी से भी राहत रहेगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आसमान साफ रहेगा और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का पूर्वानुमान है, जबकि 4 मई को हल्की बारिश होने के आसार है.
Weather: उत्तर प्रदेश में गर्मी का प्रकोप
वहीं, उत्तर प्रदेश में भी भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है और मंगलवार को प्रयागराज सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान बढ़कर 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. जबकि कुशीनगर, गाजीपुर और वाराणसी में दिन के समय तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि पूरे राज्य में 1 मई को मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. इसके साथ ही 25-35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है, जिससे कुछ जिलों में तापमान में कमी आ सकती है.
इसे भी पढ़े:- Droupadi Murmu: आज अयोध्या दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, करेंगी रामलला के दर्शन