Rule Change: LPG Cylinder से लेकर क्रेडिट कार्ड तक सभी के बदल गए नियम, सीधा आपके जेब पर पड़ेगा असर

Rule Change: हर महीने के पहली तारिख को कई सारे नियमों में बदलाव किया जाता है, जिसका सीधे प्रभाव आम जनता की जेब पर पड़ता है. आज मई महीने के का पहला दिन है. ऐसे में आज कई वित्तीय नियमों के साथ कई चीजों की कीमतों में भी बदलाव हुआ है.

बता दें कि आज से मई का महीना शुरू हो गया है. ऐसे में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों के साथ सेविंग अकाउंट से जुड़े कई नियम बदल गए हैं. तो चलिए जानते हैं कि आज से कौन-से वित्तीय नियमों में बदलाव हुआ है.

Rule Change: एलपीजी सिलेंडर के दाम

दरअसल, हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को अपडेट करती है. ऐसे में ही इसी महीने तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 19 रूपये ही कटौती की है. बता दें कि यह कटौती लगातार दूसरे महीने हुई है. हालांकि, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

वहीं, चुनावी माहौल के बीच सिलेंडर में हुई कटौती से आम जनता को कुछ राहत मिल सकती है. माना जा रहा है कि इस कटौती के बाद बाहर के खान-पान की कीमतों में भी नरमी आ सकती है.

Rule Change: एचडीएफसी बैंक एफडी

वहीं, देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने सीनियर सिटीजन केयर एफडी में निवेश की डेडलाइन को बढ़ा दिया है. अब इसमें 10 मई 2024 तक निवेश किया जा सकता है. इस एफडी में सीनियर सिटीजन को अतिरिक्त ब्याज का लाभ मिलता है.

Rule Change: सेविंग अकाउंट के चार्ज

अगर आपका सेविंग अकाउंट ICICI बैंक और यस बैंक में है तो बता दें कि आज से इन बैंक के नियमों में बदलाव हुआ है. आईसीआईसीआई बैंक ने चेक बुक, IMPS ट्रांजेक्शन, स्टॉप पेमेंट चार्ज में संशोधन किया है. वहीं बैंक ने डेबिट कार्ड पर लगने वाले एनुअल फीस को शहरी क्षेत्र के लिए 200 रुपये जबकि ग्रामीण इलाकों के लिए 99 रुपये कर दिया है.

जबकि, यस बैंक ने सेविंग अकाउंट में मिनिमम एवरेज बैलेंस चार्ज में बदलाव किया है. ऐसे में अब प्रो मैक्स सेविंग अकाउंट में मिनिमम एवरेज बैलेंस 50,000 रुपये है तथा अधिकतम चार्ज 1,000 रुपये है. इसी प्रकार प्रो प्लस अकाउंट में मिनिमम एवरेज बैलेंस 25,000 रुपये है. इस अकाउंट में मैक्सिमम चार्ज 750 रुपये है.

Rule Change: क्रेडिट कार्ड

इसके अलावा, आज से बैंक क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल पेमेंट पर 1 फीसदी का अतिरिक्त चार्ज लेगा. हालांकि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक  ने अप्रैल में ही घोषणा कर दी थी कि वह क्रेडिट कार्ड पर यूटिलिटी बिल पेमेंट पर 1 फीसदी का एकस्ट्रा चार्ज लेगा.

इसे भी पढ़े:- Droupadi  Murmu: आज अयोध्या दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, करेंगी रामलला के दर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *