New Parliament inauguration: संसद भवन उद्घाटन पर दिल्ली की ये सीमाएं बंद, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

Parliament House: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। नए संसद भवन के उद्घाटन पर विपक्षी दलों के विरोध के चलते दिल्ली पुलिस सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली है। उद्घाटन कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था उसी तरह होगी, जैसे 26 जनवरी और 15 अगस्त को होती है। 28 मई की सुबह से साढ़े 5 बजे से ही दिल्ली की सभी सीमाओं को सील कर दिया जाएगा। आवश्‍यक वाहन को छोड़कर किसी भी वाहन को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए फूल-प्रूफ प्लान तैयार किया जा रहा है। पुलिस की गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें हो रही हैं। पुलिस ने गृह मंत्रालय से अर्धसैनिक बल की और कंपनियां मांगी हैं। सभी पड़ोसी राज्यों से वाहनों को दिल्ली की सीमाओं से पहले ही रोकने को कहा है, ताकि ट्रैफिक जैसी समस्या न हो।

नियंत्रित क्षेत्र
नई दिल्ली जिले के क्षेत्र को नियंत्रित क्षेत्र माना जाएगा। केवल सार्वजनिक परिवहन वाहनों, सिविल सेवा के उम्मीदवारों, वास्तविक निवासियों, लेबल वाले वाहनों और आपातकालीन वाहनों को नई दिल्ली जिले में जाने की अनुमति रहेगी।

ये क्षेत्र प्रतिबंधित  
मदर टेरेसा सेरेसेंट रोड गोलचक्कर(आर/ए), तालकटोरा, बाबा खड़क सिंह मार्ग, आर/ए गोल डाक खाना, अशोक रोड, आर/ए पटेल चौक, अशोक रोड, आर/ए विंडसर प्लेस, जनपथ, आर/ए एमएलएनपी से घिरा क्षेत्र, अकबर रोड, आर/ए गोल मेथी, अकबर रोड, आर/ए जीकेपी, तीन मूर्ति मार्ग, आर/ए तीन मूर्ति और मदर टेरेसा सेरेसेंट रोड को विनियमित क्षेत्र माना जाएगा। केवल सिविल सेवा के उम्मीदवारों, वास्तविक निवासियों, लेबल वाले वाहनों और आपातकालीन वाहनों को इस क्षेत्र के भीतर आने-जाने की अनुमति होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *