Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश, उड़ानों पर भी दिखा असर

Delhi News:  दिल्ली-एनसीआर में  पिछले दिनों से चल रही तेज हवाओं और चमक के साथ हो रही बारिश के वजह से सड़क और उड़ानों काफी प्रभावित हो रही है। वहीं राजधानी दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से जारी एडवायजरी में यात्रियों को अपनी फ्लाइट से जुड़ी जानकारी लेने के लिए एयरलाइंस से संपर्क साधने की सलाह जारी की गई है।

आपको बता दें कि आईएमडी के मुताबिक बादलों का एक समूह दिल्ली-एनसीआर से गुजर रहा है। जिसके कारण दिल्‍ली में अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और 40-70 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी । वहीं बीते कई दिनों से हुए बारिश के कारण तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिली है। इसके साथ ही अगले कुछ दिन के लिए भी मौसम विभाग ने रुक-रुक कर बारिश और बादल बने रहने का अनुमान व्यक्त किया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मई के महीने के बचे हुए पांच दिन सुहावने ही बीतेंगे। बता दें कि आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी हिमालयी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के कारण अगले दो से तीन दिन दिल्ली एनसीआर और उसके आसपास रूक-रुक के हल्की बारिश व हवाएं चलने का अनुमान है। 

14 फ्लाइट हुई डायवर्ट

दिल्ली-एनसीआर में देर रात आई आंधी-बारिश से कई जगहो पर जल जमाव होने के कारण लोगें को काफी दिक्‍क्‍तों का सामना करना पड़ा। इस चाराब मौसम को देखते हुए ही 14 फ्लाइट को डायवर्ट करना तेज हवाओं के कारण इन फ्लाइटों को दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उतारा नहीं जा सका। जबकि प्रशासन ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए दूसरे शहरों में भेजा गया। ये फ्लाइटें मुंबई, बेंगलुरु, राजकोट और विशाखापट्टनम सहित अन्य जगहों से दिल्ली आ रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *