जम्मू-कश्मीर। प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का नया रिकॉर्ड बना। एक ही दिन में 1.78 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्वास्थ्य कर्मियों, डॉक्टरों और उपायुक्तों की सराहना की है। उप-राज्यपाल ने कहा कि लोग मास्क के बिना बाहर न निकलें और डोज लेकर सुरक्षित रहें। सोमवार को जम्मू जिले में 39078, उधमपुर में 8679, राजोरी में 11416, कठुआ में 9496, पुंछ में 6970, रामबन में 4495, डोडा में 7221, किश्तवाड़ में 3191, रियासी में 5984, सांबा में 6242 लोगों को डोज दी गई। इसी तरह से कश्मीर संभाग के अनंतनाग में 11817, कुलगाम में 8859, शोपियां में 2904, पुलवामा में 7281, श्रीनगर में 21171, बडगाम में 10132, बारामुला में 13312, कुपवाड़ा में 10542, गांदीपोरा में 4514, गांदरबल में 4819 लोगों को टीका लगाया गया। प्रदेश में अब तक कुल 1,20,10,512 डोज दी जा चुकी हैं। 18 से अधिक आयु वर्ग में 89.08 फीसदी लोगों को डोज दी गई है।