गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से गुजरने वालों को 1 अप्रैल से टोल देना होगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की मंजूरी के बाद एनएचएआई ने टोल दरें जारी कर दी हैं। एनएचएआई की ओर से बीते वर्ष तय की गई टोल दरों से 10 से 15 फीसदी की वृद्धि की गई है।
टोल दरें जारी होने के बाद शुल्क वसूली के लिए निजी कंपनी ने तैयारी पूरी कर ली है। 1 अप्रैल से 30 हजार से ज्यादा वाहन चालकों की जेब ढीली होगी। दिल्ली से डासना तक सफर करने पर टोल नहीं देना होगा। दिल्ली से सीधे मेरठ जाने वाले वाहनों को पूरे मार्ग का टोल चुकाना पड़ेगा।
वहीं मेरठ से डासना पर उतरने वाले वाहन चालकों को टोल बूथ पर मैनुअल भुगतान करना होगा। उससे आगे जाने पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर (एएनपीआर) के जरिए टोल कट जाएगा।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक अप्रैल से लागू होंगे टोल दरें:-