एनएचएआई ने जारी किया दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की टोल दरें …

गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से गुजरने वालों को 1 अप्रैल से टोल देना होगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की मंजूरी के बाद एनएचएआई ने टोल दरें जारी कर दी हैं। एनएचएआई की ओर से बीते वर्ष तय की गई टोल दरों से 10 से 15 फीसदी की वृद्धि की गई है।

टोल दरें जारी होने के बाद शुल्क वसूली के लिए निजी कंपनी ने तैयारी पूरी कर ली है। 1 अप्रैल से 30 हजार से ज्यादा वाहन चालकों की जेब ढीली होगी। दिल्ली से डासना तक सफर करने पर टोल नहीं देना होगा। दिल्ली से सीधे मेरठ जाने वाले वाहनों को पूरे मार्ग का टोल चुकाना पड़ेगा।

वहीं मेरठ से डासना पर उतरने वाले वाहन चालकों को टोल बूथ पर मैनुअल भुगतान करना होगा। उससे आगे जाने पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर (एएनपीआर) के जरिए टोल कट जाएगा।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक अप्रैल से लागू होंगे टोल दरें:-

मेरठ से सराय काले खां इंदिरापुरम डूंडाहेड़ा डासना सिकरोड भोजपुर
कार व छोटे वाहन 155 105 85 70 50 25
हल्के वाणिज्यिक वाहन 245 165 135 110 80 40
दो एक्सल वाले बस-ट्रक 520 350 280 230 175 80
सराय काले खां से रसूलपुर भोजपुर काशी टोल मेरठ
कार व अन्य छोटे वाहन 100 130 155
हल्के वाणिज्यिक वाहन 165 210 245
दो एक्सल वाले बस-ट्रक 345 435 520
इंदिरापुरम से रसूलपुर भोजपुर काशी प्लाजा
कार व अन्य छोटे वाहन 55 80 105
हल्के वाणिज्यिक वाहन 85 130 165
दो एक्सल वाले बस-ट्रक 180 270 350

डूंडाहेड़ा से रसूलपुर भोजपुर काशी प्लाजा
कार व अन्य छोटे वाहन 30 60 85
हल्के वाणिज्यिक वाहन 50 95 135
दो एक्सल वाले बस-ट्रक 110 200 280
डासना से रसूलपुर भोजपुर काशी प्लाजा
कार व अन्य छोटे वाहन 20 45 70
हल्के वाणिज्यिक वाहन 30 70 110
दो एक्सल वाले बस-ट्रक 60 150 230

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली की मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद टोल दरें जारी कर दी गई हैं। एक अप्रैल से टोल वसूली शुरू हो जाएगी। ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर (एएनपीआर) के जरिए फास्ट टैग से निर्धारित टोल शुल्क कट जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *