नई दिल्ली। यूपी, बिहार तथा एमपी समेत 17 ठिकनों पर NIA की टीम ने छापेमारी की है। टीम पीएफआई से जुड़े लोगों के घर पर छापेमारी कर रही है।बता दें कि बिहार के दरभंगा और मोतिहारी में NIA की टीम PFI से जुड़े सदस्यों के खिलाफ आज सुबह-सुबह NIA टीम छापेमारी करने पहुंची तो हड़कंप मच गया। दरभंगा में डॉक्टर सारिक रजा और मो. महबूब के घर NIA की अलग-अलग टीम पहुंची है। वहीं मोतिहारी में सज्जाद अंसारी के घर में भी NIA की एक टीम पहुंची है। टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी पहुंची है। सभी जगह बाहर से घर को लॉक कर दिया गया है। किसी बाहरी को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। टीम घर के अंदर दस्तावेजों को खंगाल रही है। सूत्रों की मानें इन सभी का तार PFI से जुड़ा है।
इरशाद की निशानदेही पर सज्जाद के घर पहुंची NIA
मोतिहारी में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की टीम सोमवार देर रात ही पहुंची। यहां SP से मुलाकात के बाद सुबह चकिया और मेहसी थाना की पुलिस के साथ कुअवां गांव पहुंची। इसके बाद सज्जाद अंसारी के घर सर्च ऑपरेशन चला रही है। टीम ने घर के अंदर बाहर से आने वालों की इंट्री पर रोक लगा दिया गया है। एक-एक चीज को बारिकी से देखा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, टीम घर से सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि सज्जाद पिछले 15 महीने से दुबई में ही रहकर नौकरी करता है। लेकिन पिछले माह NIA ने मोतिहारी से ही पीएफआई के सदस्य इरशाद को गिरफ्तार किया था। इससे पूछताछ के आधार पर टीम सज्जाद अंसारी के घर पहुंची। बताया जा रहा है कि फुलवारीशरीफ आंतकी मॉड्यूल का तार मोतिहारी से जुड़ने के बाद से ही NIA की टीम लगातार मोतिहारी में छापेमारी कर रही है। इस मामले में आधा दर्जन संदिग्ध गिरफ्तार किए गए हैं।
दरभंगा में एनआईए की छापेमारी
दरभंगा में आज सुबह ही NIA की दो अलग-अलग टीम पहुंची। पहली टीम नगर थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार स्थित डेंटिस्ट डॉक्टर सारिक रजा के घर पहुंची। टीम ने घर में बाहर से आने वालों की इंट्री पर रोक लगा दिया। घर के सदस्यों से पूछताछ की। इसके बाद डॉ. सारिक के कमरे में दस्तावेजों को बारीकी से खंगाला जा रहा है। वहीं दूसरी टीम सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी मो. महबूब के घर पहुंची। बताया जा रहा है कि NIA की टीम के आने की सूचना मिलते ही मो. महबूब मौके से गायब हो गया। NIA ने महबूब की मां एवं दोनों भाई से पूछताछ की। 40 वर्षीय मो. महबूब विधानसभा के लिए चुनाव भी लड़ चुका है। उसकी शादी भी अब तक नहीं हुई है। इससे पहले एनआईए की टीम इस गांव में मो सनाउल्लाह एवं मो मुस्तकीम के घर भी छापेमारी कर चुकी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि डॉ. सारिक और महबूब का तार पीएफआई से जुड़ा है। एनआईए इसी मामले को लेकर दोनों के घर पहुंची। लेकिन एनआईए के अधिकारी या दरभंगा पुलिस में इस मामले में कुछ कहने से इनकार कर दिया है।