नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर के जैतपुर गांव में मकान में चल रही लैब से यूपी पुलिस ने 300 करोड़ से अधिक रूपए की ड्रग्स बरामद की है। जबकि इसी के साथ नौ विदेशी नागरिकों को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक नाइजीरिया के नागरिक ड्रग्स बनाकर देश-विदेश में सप्लाई करते थे। पुलिस की स्वाट टीम ने मौके से 200 करोड़ रुपये की 46 किग्रा एमडीएम ड्रग्स और 100 करोड़ का मादक पदार्थ बनाने के रसायन सहित कच्चा सामान बरामद किया। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया है कि यह अब तक की ड्रग्स की सबसे बड़ी खेप बरामद हुई है।
बता दें कि यूपी पुलिस ने मादक पदार्थ बनाने वाले नाइजीरियाई गिरोह की सूचना मिलने के बाद जांच शुरू कर दी थी।जिसमें गोलचक्कर के पास से एमडीएम ड्रग्स के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इनसे मिले सुराग के बाद जैतपुर से इमैनुअल, अजोकू उबाका, डैमियल अजूह, द्रामेमोम्ड, लेवी उजोचुक्व, जैकब, कोफी, चिडी इजीअग्वा व अजोकू को गिरफ्तार किया गया।
वहीं आपको बता दें कि आरोपी दिल्ली-एनसीआर में ड्रग का सिंडिकेट चलाते थे। ग्रेनो अक्सर जगह बदलकर मादक पदार्थ बनाते थे और ड्रग्स दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद में सप्लाई करते थे।
सूत्रों को मुताबिक, आरोपी इफेड्रिन को किसी अन्य रसायन के साथ मिलाकर बर्नर पर गर्म करते थे। इसके बाद एसीटोन, एथेनॉल और मिथेनॉल आदि मिलाते थे। इससे बने द्रव को मिथेनॉल और एसिटोन के साथ फ्रीज किया जाता था। सिंथेटिक ड्रग बेहद खतरनाक होता है। इसे तैयार करते समय आरोपी अपने को बचाने के लिए मास्क का प्रयोग करते थे।