अब सार्वजनिक स्थानों पर मना सकेंगे छठ, डीडीएमए ने दी अनुमति
नई दिल्ली। दिल्ली में रह रहे पूर्वाचलवासियों के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने खुशखबरी दी है। डीडीएमए ने कहा है कि दिल्ली के लोग अब सार्वजनिक स्थलों पर छठ मना सकते हैं। डीडीएमए ने आगे कहा कि यमुना नदी के किनारे छठ पूजा मनाने की अनुमति नहीं होगी, सिर्फ तय स्थानों पर ही छठ पूजा मना सकेंगे। कोरोना के घटते केस के बीच डीडीएमए ने छठ पर्व के सार्वजनिक आयोजन की मंजूरी दे दी। कोविड प्रोटोकॉल के साथ दिल्ली सरकार की तरफ से चुने गए घाटों पर श्रद्धालु छठ पर्व मना सकेंगे। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के हालत बेहतर हैं। ऐसे में तयशुदा छठ घाटों पर कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करते हुए छठ पूजा के सार्वजनिक आयोजन किया जा सकेगा। सरकार सुनिश्चित करेगी कि छह घाटों पर कोरोना से बचने के लिए तय नियमों को लागू किया जाए। इसके लिए जल्द ही एक कार्य संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी होगी।