नई दिल्ली। मरीजों के लिए अब सरकारी अस्पतालों में दस्तावेज साथ लाने का झंझट खत्म हो जाएगा। मरीज का अपॉइंटमेंट लेते समय ही आभा खाता खुल जाएगा,
जिसके जरिए मरीज के इलाज से संबंधित सभी दस्तावेजों का रिकार्ड सुरक्षित रहेगा। अपॉइंटमेंट के अलावा इसमें डॉक्टर के पर्चें, जांच और उसकी रिपोर्ट, दवा, इलाज के लिए भुगतान इत्यादि के बिल और पर्चियों का पूरा ब्यौरा रहेगा।
लेकिन यह खाता तभी खुल सकता है, जब रोगी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेते समय इसकी प्रक्रिया आगे बढ़ाएगा। बता दें कि देश के लगभग सभी बड़े अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों को आपस में जोड़ा गया है। इसमें देशभर के सभी एम्स भी शामिल हैं।