नई दिल्ली। आज केंद्र सरकार की ओर से रक्षा बलों के लिए ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ की घोषणा होने जा रही है। इस योजना में सैनिकों को केवल चार साल के कार्यकाल के लिए भर्ती किया जाएगा। दोपहर 12.30 बजे इसकी घोषणा तीनों सेनाओं के प्रमुख करेंगे। ‘अग्निपथ योजना’ के बारे में सेनाओं के प्रमुखों ने दो हफ्ते पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी थी जो शॉर्ट-टर्म के लिए सैनिकों को शामिल करने का मार्ग प्रशस्त करेगी।
इस योजना के तहत, देश की सेवा करने की चाह रखने वाले युवा चार साल की अवधि के लिए सेना में शामिल होंगे। यह योजना रक्षा बलों के खर्च और आयु प्रोफाइल को कम करने की दिशा में सरकार के प्रयासों का एक हिस्सा है। चार साल के अंत में लगभग अस्सी फीसदी सैनिकों को कार्य मुक्त कर दिया जाएगा और उन्हें आगे के रोजगार के लिए सशस्त्र बलों से सहायता मिलेगी।
सशस्त्र बलों द्वारा प्रारंभिक गणना में वेतन, भत्तों और पेंशन में बचत में हजारों करोड़ का अनुमान लगाया गया था। भर्ती किए गए युवाओं में से सर्वश्रेष्ठ को बी रिक्तियों के उपलब्ध होने की स्थिति में अपनी सेवा जारी रखने का अवसर मिल सकता है।