सरकारी अवकाश और हर रविवार भी एम्स में खुलेगी दवा की दुकानें

नई दिल्ली। दिल्ली एम्स में अब सरकारी अवकाश या फिर रविवार को भी दवा उपलब्ध रहेगी। फॉलोअप और आसपास के मरीजों के लिए यहां अवकाश के दिन सुबह नौ से शाम चार बजे तक दवाएं उपलब्ध हो सकेंगीं। शुक्रवार को एम्स परिसर में जेनेरिक दवा दुकान चलाने वाली एचएलएल ने इसकी जानकारी साझा करते हुए एम्स प्रबंधन को सूचना दी है कि सभी सरकारी अवकाश और हर रविवार एम्स परिसर में उनकी दवा दुकान चालू रहेगी। अभी तक यह दुकान सोमवार से शनिवार तक ही चलती थी लेकिन आगामी 10 अक्टूबर से दुकान अवकाश वाले दिन भी चलेगी। इसी के साथ ही एम्स परिसर में अब साल के 365 दिन दवाएं मिल सकेगीं। मरीजों को यहां जेनेरिक दवाएं बाजार से कम कीमत पर उपलब्ध रहती हैं। निदेशक कार्यालय के ठीक सामने गेट नंबर दो के पास अमृत फार्मेसी की दुकान भी है। जानकारी के अनुसार इस फैसले से फॉलोअप मरीजों को काफी सहूलियत होगी। साथ ही आसपास के मरीज भी यहां आकर कभी भी दवाएं ले सकेंगे। कई बार यह देखने को मिलता था कि बुधवार को एम्स आए मरीज को यहां एक या दो ही दवा मिलती थी और बाकी दवा के लिए उसे फिर से आना पड़ता था लेकिन अब वे रविवार को आकर भी दवा ले सकते हैं। दरअसल हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एम्स का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने पाया कि एम्स में सालों से एक जैसी परंपरा के तहत मरीजों की चिकित्सीय सेवाएं चल रही हैं। इन सेवाओं में बदलाव के लिए एम्स प्रबंधन ने समिति का गठन भी किया था लेकिन बताया जा रहा है कि समिति के फैसले से स्वास्थ्य मंत्री खुश नहीं है। इस समिति ने 24 घंटे दवा दुकान खोले रखने की सलाह भी दी थी जिसके आधार पर अब यह फैसला लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *