Olympics 2036 की मेजबानी करेगा भारत! खर्च करने पड़ सकते हैं 64 हजार करोड़

Olympics 2036: भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी को लेकर लगातार को रूचि दिखा रहा है. पिछले साल अक्टूबर में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने औपचारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) को एक आशय पत्र भेजा था, जिसमें 2036 में ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मेजबानी के लिए भारत की रुचि व्यक्त की थी.

बहुराष्ट्रीय खेल आयोजन की मेजबानी में कितना होगा खर्च

ऐसे में ही अब एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि इस बहुराष्ट्रीय खेल आयोजन की मेजबानी में भारत को 34,700 करोड़ रुपये से 64,000 करोड़ रुपये के बीच खर्च आ सकता है.  दरअसल, इसी हफ्ते गांधीनगर में उच्च स्तरीय समन्वय समिति के साथ एक विचार विमर्श सत्र हुआ जहां ‘समीक्षा बैठक- अहमदाबाद 2036 के लिए तैयारी’ शीर्षक वाला दस्तावेज पेश किया गया. इसमें 2036 ओलंपिक की मेजबानी के भारत के संकल्प को दोहराया गया.

इसे भी पढें:-

सीएम योगी पर बन रही बायोपिक ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ एयोगी’ का पहला लुक जारी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *