हरे निशान पर खुले बाजार

कारोबार। अमेरिका में लेबर डिपार्टमेंट की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार वहां महंगाई से राहत मिलती दिख रही है। इन आंकड़ों का भारतीय बाजार पर भी सकारात्मक असर पड़ा है और घरेलू बेंचमार्क सेंसेक्स व निफ्टी बुधवार को हरे निशान पर खुले। फिलहाल सेंसेक्स 156.24 अंकों की बढ़त के साथ 62,689.54 अंकों पर जबकि निफ्टी 51.85 अंकों की बढ़त के साथ 18,659.85 अंकों पर कारोबार कर रहा है। अमेरिका में नवंबर में महंगाई दर 7.1 फीसदी रही जो अक्टूबर में 7.7 फीसदी थी। आज ही फेडरल रिजर्व भी ब्याज दरों की घोषणा करेगा।

उससे पहले अमेरिका में महंगाई के आंकड़े सामने आने के बाद डाऊ जोन्स में 700 अंकों की तेजी दिखी पर वह फिर 103 अंकों पर आ गई। नैस्डैक 1.01 फीसदी और  S&P 500 में 0.73 फीसदी चढ़ा। इस समय SGX Nifty में 82 अंकों की तेजी है और यह 18783 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बुधवार को बाजार के शुरुआती कारोबार में IT, मीडिया, मेटल और रियल्टी इंडेक्स में मजबूती है, जबकि विप्रो, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और NTPC जैसे शेयर भी बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल और हिंदुस्तान यूनिलीवर के स्टॉक्स में गिरावट दिख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *