Operation Sindoor: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने जर्मन काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस में बातचीत के दौरान जम्मू–कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘यह एक आतंकी हमला था, जोकि उनके पैटर्न का एक हिस्सा था, जिसने न सिर्फ पहलगाम में हमला किया बल्कि भारत के अन्य हिस्सों को भी निशाना बनाया है। इस हमले का मकसद डर का माहौल बनाना और कश्मीर की पर्यटन अर्थव्यवस्था को नष्ट करना था।
हमारा ऑपरेशन सिर्फ आतंकवाद के खिलाफ है
इस आतंकवाद हमले का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए हमने आतंकवाद को कड़ा जवाब दिया। जब हमने जवाब दिया तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी समझ थी। जवाबी कार्रवाई में हमने आतंकी मुख्यालयों और उनके आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। हमारा ऑपरेशन सिर्फ आतंकवाद के खिलाफ है। इस मामले में आतंकी पड़ोसी देश से आते हैं, क्योंकि उस देश ने कई सालों से आतंकवाद को एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया है।’
आतंकवाद को लेकर बर्लिन में जयशंकर ने कहा
जानकारी के मुताबिक, बर्लिन में जयशंकर ने कहा, ‘जब भी आतंकवाद की बात आती है, तो आमतौर पर कोई भी ऐसा देश नहीं है जो यह कहे कि जो कुछ हुआ, उसे वह स्वीकार करता है और उसकी निंदा नहीं करेगा। अगर मैं कहता हूं कि मुझे अपना, अपने देश और अपने लोगों का बचाव करने का अधिकार है तो इस बात पर मेरे देश की सुरक्षा के लिए दुनिया के ज्यादातर लोग मुझसे सहमत होंगे। जर्मनी इस बात से बिल्कुल सहमत है कि भारत ने जो कुछ किया सही किया। इस दौरान 7 मई को चलाया गया ऑपरेशन और आज फिर मंत्री वेडफुल से हमें जो स्पष्ट संदेश मिला है कि जर्मनी भारत के आत्मरक्षा के अधिकार को मान्यता देता है।’
पाकिस्तान की उल्टी गिनती शुरू
भारत ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद कूटनीतिक स्तर पर पाकिस्तान और उसके द्वारा प्रायोजित आतंकवाद पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में दहशतगर्दों ने 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी। इसके मुंहतोड़ जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से स्ट्राइक की थी। इस आूपरेशन का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखा गया। पीएम मोदी ने इसे एक ‘नया सामान्य’ घोषित किया था, जिसके तहत भारत अब किसी भी सीमा पार आतंकवादी हमले को भारत के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई मानेगा।
इसे भी पढ़ें :- DRDO: ऑपरेशन सिंदूर में ‘आकाशतीर’ वायु रक्षा प्रणाली ने दिया शानदार प्रदर्शन, डीआरडीओ के प्रमुख ने कहा…