Operation Sindoor: 10 मिनट में चार मिसाइल, आतंकी ठिकानें नेस्तानाबूत, सैटेलाइट तस्‍वीरों में देखें आतंक गढ़ की तबाही

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला करके उन्हें तबाह कर दिया है। सैटेलाइट तस्वीरों से भारत के हमले से पाकिस्तान में हुई तबाही का नजारा दिखाई दिया है। सैटेलाइट तस्वीरों में स्‍पष्‍ट रूप से दिखाई दे रहा है कि हमले में कई इमारतें तबाह हुई हैं और तस्वीरों से साफ पता लगता है कि हमले में बड़ी संख्या में आतंकी ढेर हुए हैं। 

मैक्सर टेक्नोलॉजी की सैटेलाइट तस्वीरों में दिखाया गया है कि भारतीय मिसाइलों ने पाकिस्तान के बहावलपुर में विशेष रूप से भारी तबाही मचाई। तस्वीरों में दिखाया गया है कि भारत के हमले में ही पहले जो इमारतें दिखाईं दे रहीं थी, हमले के पश्‍चात अब वहां सिर्फ मलबे का ढेर दिखाई दे रहा है।

10मिनट में छोड़ी 4 मिसाइलें    

पाकिस्तान के शेखुपुरा जिले के एडिश्नल डिप्टी कमिश्नर उस्मान जलीस ने बताया कि ‘मध्य रात्रि को भारत ने मुरीदके में दो मिसाइलें से बड़ा धमाका किया और कुछ देर बाद ही फिर से दो मिसाइलें छोड़ी गईं। यह हमला करीब 10 मिनट भी नही चला लेकिन हमले के दौरान ही चार इमारतें ध्वस्त हो गई हैं, जिनमें एक प्रशासनिक भवन, एक मस्जिद और दो रिहायशी इमारतें थीं।’

भारत द्वारा बड़ा हमला बहावलपुर 

भारत ने सबसे बड़ा हमला बहावलपुर में किया। बहावलपुर में ही जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का ठिकाना है। जानकारी के मुताबिक भारत के हमले के दौरान मसूद अजहर के परिवार में 14 लोगों  की मौत हो गई। निर्दोष लोगों की हत्या का जिम्मेदार मसूद अजहर कथित तौर पर अपने परिजनों की मौत पर फूट-फूटकर रोया। मसूद अजहर इस हमले में बाल-बाल बच गया क्योंकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी सेना और आईएसआई ने उसे एबटाबाद में आईएसआई के सेफ हाउस में शिफ्ट किया था।  

आतंकी ठिकानों का नेस्‍तानाबूत

भारत ने बहावलपुर में मरकज सुभान अल्लाह, मुरीदके में मरकज तैयबा, सियालकोट में सरजाल कैंप, सियालकोट में ही महमूना कैंप, कोटली में मरकज अब्बास, कोटली में ही मस्कर राहिल शहीद और मुजफ्फराबाद में सवाई नाला इलाके में हमला कर आतंकियों के ठिकानों को नेस्तानाबूत कर दिया। 

इसे भी पढ़ें :- Rajnath Singh: भारतीय सेनाओं ने शौर्य का परिचय देते हुए रचा इतिहास, राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों को किया नमन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *