बाहर से आने वालों की जानकारी लेना नहीं है गलत: सीएम

उत्तराखंड। उत्तराखंड में जनसांख्यिकीय बदलाव (डेमोग्राफिक चेंज) पर राज्य सरकार की ओर से उठाए गए कदम का विपक्षी दलों के लोग भी स्वागत कर रहे हैं, लेकिन ऐन चुनाव से पहले इस मुद्दे को उठाने पर सरकार की मंशा पर सवाल भी उठा रहे हैं। विपक्षी पार्टियों के नेताओं का कहना है कि यदि सरकार की मंशा साफ होती तो बहुत पहले ही मुद्दे पर किसी निर्णय पर पहुंच जाना चाहिए था। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में जो लोग भी बाहर से आकर बसेंगे, सरकार उनकी जानकारी जुटाएगी। बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी लेना गलत बात नहीं है। देहरादून में मीडिया कर्मियों से बातचीत में जनसांख्यिकीय परिवर्तन पर शासन के हाल ही में जारी आदेश को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जनसंख्या घनत्व एकदम से बढ़ा है। राज्य में बहुत सारी आपराधिक गतिविधियां संचालित हुई हैं। उन्होंने कहा कि कई बार राज्य में बहुत से लोग यहां आकर रहते हैं, लेकिन उनका कुछ अता पता नहीं होता है। सरकार ने यह तय किया है कि उत्तराखंड में जो लोग भी यहां आकर बसेंगे, उनके बारे में इस प्रकार की ड्राइव चलाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम किसी को टारगेट करके नहीं कर रहे हैं। सरकार की यह कवायद उत्तराखंड के जनमानस के हित के लिए है। यह राज्य के लोगों की सुरक्षा के लिए है। सरकार की कोशिश है कि अपराधों पर अंकुश लगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कई बार प्रदेश से बाहर से आने वाले लोगों के बारे में जानकारी नहीं होती है। उनकी जानकारी रखना कोई खराब बात नहीं हैं। मेरा मानना है कि प्रशासन के पास ऐसे लोगों की जानकारी होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *